कोरोना टीका लगने के 30 घण्टे बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत, मचा हड़कंप

मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीन लगने के लगभग 30 घंटे बाद में हुई स्वास्थ्य कर्मी की मौत, मौत की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, महिपाल सिंह (46) जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर तैनात थे कल टीकाकरण अभियान में उनके कोरोना वैक्सीन का टीका लगा था, जिसके बाद आज उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, परिवार ने इलाज के लिए 108 को फोन करके जानकारी दी जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने महिपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। बेटे ने कहा कोरोना टीका लगने के बाद ही बिगड़ गयी थी पिता की तबियत, कोरोना वैक्सीन पर किया शक जाहिर, सी एम ओ ने कहा सांस फूलने और सीने में जकड़न की हुई परेशानी, पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा मौत के सही कारणों का पता।