अररिया: बिहार में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, 80 वर्ष पुराने विद्यालय भवन को जेसीबी से किया ध्वस्त

रिपोर्ट:बिपुल विश्वास
फ़ारबिसगंज में भूमाफियाओं ने 80 वर्ष पुराने विद्यालय भवन को रात के अंधेरे में जेसीबी लगा कर किया ध्वस्त कर दिया। प्रखंड कार्यालय व एसडीओ आवास के सामने अवस्थित राजकीय मध्य विद्यालय करबला धत्ता विद्यालय के दो मंजिला भवन को किया किया ध्वस्त.प्रखंड कार्यालय व एसडीओ आवास के सामने मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या पांच में अवस्थित राजकीय मध्य विद्यालय करबला धत्ता विद्यालय परिसर में अवास्थित दो मंजिला भवन को भूमाफियाओं ने रात दो तीन जेसीबी मशीन लगा कर ध्वस्त कर दिया मगर किसी भी पदाधिकारियों को इसकी भनक तक नही लगी. बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीणों ने विद्यालय के दो मंजिला भवन को जमीन दोज देखा तो ग्रामीण आक्रोशित हो कर अज्ञात भूमाफियाओं के खिलाफ जम कर प्रदर्शन करने लगे.विद्यालय के दो मंजिला भवन को भूमाफियाओं के द्वारा रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन लगा कर ध्वस्त कर दिया गया है।