कोचिंग जा रहे छात्र को रास्ते में बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

सहरसा – शहर के तिरंगा चौक के समीप मंगलवार की सुबह पढ़ने कोचिंग जा रहे छात्र को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दिया। गोली छात्र के गर्दन के पास लगी है। फिलहाल जख्मी छात्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जख्मी छात्र दीपक राज शहर के रहमान चौक का रहने वाला है। वहीं इस सम्बंध में छात्र के भाई आदित्य ने बताया कि दोनों भाई कोचिंग में पढ़ने तिरंगा चौक जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक व्यक्ति ने रोककर कहा कि आंख दिखाता है, जान मार दूंगा। इससे पहले हमलोग कुछ समझ पाते उसने हवाई फायरिंग किया, उसके बाद एक गोली भाई पर चला दी। गोली भाई के गर्दन पास लगी है। हालांकि गोली गर्दन में लगते निकल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और तहकीकात शुरू किया। फिलहाल पुलिस गोलीबारी की वजह और गोलीबारी में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को ले तफ्तीश में जुट गई है।