प्रयागराज : बिजलीपुर का स्वास्थ्य केंद्र खुद ICU में, कोई सुध लेने वाला नहीं

रिपोर्ट:सिद्धार्थ पाण्डेय
पियरी उर्फ बिजलीपुर का स्वस्थ केन्द्र जब खुद ही अस्वस्थ पड़ा है, यह केन्द्र कई सालो से खंडहर हालत में पड़ा है इसको देखने वाला कोई नहीं है यह कई सालो से लावारिश पड़ा है यहां के मरीजों को चार किलो मीटर दूर जाना होता है सवाल यह है कि अगर लोगो को चार किलो मीटर इलाज के लिए जाना पड़ता है तो ये केन्द्र बनाने का मतलब क्या है , ग्रामीणों की माने तो उन लोगो को इलाज के लिए गांव से 4 किलोमाटर दूर इलाज के लिए जाना पड़ता है जिसके वजह से कभी कभी मरीजों की हालत खराब भी हो जाती है , अब सवाल ये है की इस केंद्र के रख रखाव का जिम्मा किसके पास है ? जिला प्रसाशन को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है ताकि गांव वालो को समय पर स्वास्थय की सुविधा मिल सके.