मुंगेर फ़ायरिंग केस: फायरिंग की घटना के लिए सीएम नीतिश ही जिम्मेवार : सुमित

पटना: लोकजनशक्ति पार्टी युवा के राष्ट्रीय सचिव व क्रिकेटर सुमित प्रताप सिंह ने मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग की घटना के लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है तथा इस घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि नीतीश जनरल डायर की नीति अपना रहे है। जिसे जनता कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि इस बार चुनाव में बिहार की जनता नीतीश सरकार को मुहंतोड़ जवाब देगी। जनता भी बदलाव चाहती है। इस बार के चुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी को भारी जन समर्थन मिल रहा है। क्योंकि पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान के पदचिन्हों पर चलकर जनतंत्र को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। बिहार में सरकार लोजपा भाजपा की बनेगी . आपको बता दे की मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान 26 अक्टूबर की रात फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बिहार पुलिस की चूक का खुलासा हुआ है। बिहार पुलिस का दावा था कि उपद्रव कर रहे लोगों ने फायरिंग की थी और उपद्रवियों की गोली से एक की मौत हुई थी। हालांकि, हमारे संवाददाता को मिली CISF की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग की शुरुआत मुंगेर पुलिस ने की थी। CISF की इंटरनल रिपोर्ट में इसे हवाई फायर बताया गया है। रिपोर्ट को CISF के पटना स्थित ईस्ट रेंज के डीआईजी ने तैयार किया है। उन्होंने इंटरनल रिपोर्ट 27 अक्टूबर को तैयार की और ईस्ट जोन के आईजी और दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजी। विवाद किस वजह से हुआ, घायलों और जान गंवाने वाले लोगों को किसकी गोली लगी और घटना के लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी जांच चुनाव आयोग ने मगध के डिविजनल कमिश्नर असंगबा चुबा को सौंपी है।