सुपौल: आचार संहिता को ले कर शुरू हुई सघन वाहन चेकिंग अभियान

रिपोर्ट –सुभाष चंद्रा
विधानसभा चुनाव को ले आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन सजग नजर आ रही है। असमाजिक तत्वों की धड़पकड़ करने के लिए सदर पुलिस द्वारा सदर बाजार में विभिन्न चौक चौराहों पर जगह जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में सदर बाजार के बीएसएस कॉलेज रोड में महिला पुलिस की शेरनी दल के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया । देर शाम से शुरू हुई यह अभियान आज सुबह से फिर जारी किया गया। बिना मास्क व हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालक को रोका गया साथ ही मोटरसाइकिल डिक्की की तलाशी ली गई , इस दौरान दूर से ही वाहन जांच अभियान देख बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालक भयभीत होकर रास्ते बदल कर भागते नजर आए। हालांकि इस दौरान कई वाहन चालकों के पीछा कर शेरनी दल द्वारा पकड़ा गया। महिला पुलिस दस्ता द्वारा चलाये गए इस अभियान से परिवहन नियमो के विपरीत बाहन चलाने वालों में हड़कंप है।